


बेल्थरारोड, बलिया. सहकारी संघ सीयर पर मंगलवार को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रतिनिधि हेतु हुए नामांकन में विरोध में किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नही करने पर रुद्रप्रताप यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी सोनाडीह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
निर्वाचित होने पर सदस्यो ने रुद्रप्रताप यादव को सम्मानित किया गया. अपने स्वागत और सम्मान से अभिभूत रुद्रप्रताप ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसका बखूबी से निर्वहन करूँगा.

इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, बब्बन यादव, शिवदास यादव, शशिकांत यादव, शैलेश , सचिव रामजन्म यादव आदि मौजूद रहे.
(बेल्थरोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)