सीओ से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल, सौंपा ज्ञापन

रसड़ा(बलिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वधान में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्राधिकारी रसड़ा से शुक्रवार को मिला. पत्रक देकर पुलिस के मुकदमे से पत्रकार सुमित गुप्ता का नाम वापस लेने की मांग की. क्षेत्राधिकारी ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि गलत कोई कार्यवाही नही होगी. पत्रक में बताया गया है कि सुमीत गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार है. बीते दिनों नपा ठेकेदार से मारपीट में समाचार संकलन करने गये सुमीत गुप्ता को पुलिस ने आरोपी बनाया है. पत्रकारों ने पुलिस द्वारा लिखे गये मारपीट के मुकदमे में से सुमित गुप्ता का नाम निकाले जाने की मांग किया गया है. इस मौके पर रमाकांत सिंह, संतोष सिंह, शकील अहमद अंसारी, आलोक पाण्डेय, तनवीर अहमद, अखिलेश सैनी, शिबू श्रीवास्तव, विनोद शर्मा, गोपाल जी गुप्ता, लल्लन बागी, कृष्ण शर्मा, श्याम कृष्ण गोयल आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’