बैरिया(बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी रानीगंज के प्रबन्धन के सदस्य व छात्र नेताओ ने महाविद्यालय के प्रशासक जिलाधिकारी व आधा दर्जन उच्चाधिकारियो को पत्र भेज कर कार्यवाहक प्रचार्य की सेवा समाप्त करने की मांग की है. इसके लिए शुक्रवार को बैरिया एसडीएम को भी हाईकोर्ट के कागजात की प्रति के साथ प्रतिवेदन दिया.
पत्र मे उल्लेख किया है कि महाविद्यालय के कार्यवाहक प्रचार्य डॉ सुधाकर तिवारी तथ्यों को छुपा कर गलत तरीके से कार्यरत है. जबकि 20 नवम्बर सन् 1990 याचिका संख्या 30499/1990 सुधाकर प्रसाद तिवारी बनाम चांसलर मामले में स्थगन आदेश के बावजूद विद्यालय मे गलत तरिके से कार्यरत थे, तथा वेतन भी प्राप्त कर रहे थे. वर्तमान में कार्यवाहक प्रचार्य है. इनका स्थगन 13 फरवरी 1997 को समाप्त हो गया था. जिसकी जानकारी कार्यवाहक प्रचार्य को थी लेकिन इन्होंने विद्यालय प्रशासन को अब तक इन तथ्यो से अवगत नही कराया है. प्रबन्धन द्वारा बार बार न्यायालय की वस्तु स्थिति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. लेकिन इन्होंने उन निर्देशो का पालन नही किया है. ऐसे मे इनकी सेवा समाप्त कर कार्यवाहक प्रचार्य के पद किसी दूसरे को हस्तगत कराते हुए सभी बैंको का भुगतान रोकते हुए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रचार्य कक्ष को सील कराने की मांग की है. पत्र की प्रति महामहिम राज्यपाल, मुख्यमन्त्री, कुलपति, शिक्षा निदेशक आदि को भेजा है. पत्र भेजने वालों मे महाविद्यालय के सदस्य रासबिहारी सिंह छात्र नेता नितेश सिंह, विकास गुप्ता, सुधीर सिंह, सुजीत कुमार, अजीत यादव, पींकू, जितेन्द्र यादव, कृष्णा केशरी, मुकुल सिंह शामिल है.