सिकंदरपुर (बलिया)। पावर कारपोरेशन की तरफ से स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर आयोजित शिविर में उपभोक्ताओं की काफी भीड़ रही. शिविर में बकायेदारों से जहां लाखों रुपए जमा कराया गया, वहीं डेढ़ दर्जन नए कनेक्शन देने के साथ ही दर्जनों उपभोक्ताओं के बिल में सुधार किया गया.
जेई राम अवध यादव ने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं पर छह लाख बकाया के सापेक्ष कुल 4 लाख रुपए जमा कराए गए. जबकि आवश्यक धनराशि जमा कराकर 18 लोगों को नया कनेक्शन दिया गया. बताया कि बिल जमा नहीं करने पर 9 लोगों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है. साथ ही रामपुर व चढ़वा बरवां गांव के एक दर्जन लोगों पर विद्युत चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया गया. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपना बकाया पैसा शीघ्र जमा कराने की अपील किया है, अन्यथा की स्थिति में उनके ऊपर आरसी की कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ वीरेंद्र यादव, सुनील यादव, गोविंद तिवारी, कमलेश, राजेश यादव, भूपेंद्र यादव आदि मौजूद थे.