![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रेवती (बलिया)। मंगलवार को नगर के उत्तर टोला स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा सेवा समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मां दुर्गा सहित भगवान भोलेनाथ, राम, जानकी, हनुमान, सरस्वती, राधा-कृष्ण, सूर्य आदि देवताओं के मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ हेतु चर्चा की गई.
यज्ञाचार्य पंडित सुनील जी शास्त्री की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि आगामी 7 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत होगी. दूसरे दिन मंडप प्रवेश, तीसरे दिन अरणी मंथन तथा क्रमानुसार विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा, 15 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा. यज्ञ समिति के महामंत्री पुष्पराज तिवारी पप्पू ने बताया कि मंडप निर्माण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. साथ ही मंदिर के फिनिशिंग का कार्य अपने अंतिम चरण में है. बैठक में बाबा शिवेश्वर दास, कैलाश राय, विक्रमा राय, जितेंद्र पाण्डेय, छितेश्वर राय, लल्लन पांडेय, प्रेम शंकर राय, दीपू राय अध्यक्षता काशी नाथ राय तथा संचालन राधा मोहन राय ने किया.