रेवती कुसौरी मार्ग पर दुकानों में अराजक तत्वों ने लगा दी आग

रेवती (बलिया)। शनिवार देर रात अराजक तत्वों ने रेवती उत्तर टोला खेदु पांडेय के पुल के निकट रेवती-कुसौरी मार्ग पर स्थित चाय, पान व किराना की दुकानों को जलाकर राख कर दिया. रविवार की सुबह दुकानदारों ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय को तहरीर दी. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है.

बताया जाता है कि वार्ड नम्बर 10 के महबूब तथा शैलेन्द्र पाण्डेय की पान की गुमटी, वार्ड नम्बर 11 के चाय पकौड़ी की दुकान व भैसहा निवासी विजेन्द्र पासवान की किराना दुकान में रात में किसी ने आग लगा दी. रात में ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’