पुलिस व बीएसएफ जवानों ने रेवती में किया फ्लैग मार्च

रेवती (बलिया)। विधानसभा चुनाव शान्ति पूर्ण संपन्न कराने के लिए बुधवार की देर शाम एसएफ व पुलिस के जवानों ने नगर सहित क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.

थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय ने फ्लैग मार्च के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र से जनता से निर्भिक होकर मतदान मे हिस्सा लेने का अनुरोध किया. बताया कि आप बिना किसी बहकावे में आये, बिना दबाव के मतदान करें. अगर कोई आप पर दबाव बनाता है तो आप तुरन्त पुलिस को सूचना दें. दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फ्लैग मार्च मे बीएसएफ के अस्टिटेन्ड कमान्डेट पूनम सिंह, एसआई सत्येन्द्र राय, विजय मौर्या आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’