


रेवती (बलिया)। पैसे की किल्लत से परेशान ग्राहकों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा खुलने के बाद बैंक कर्मियों ने कहा कि पैसा नहीं है. फिर क्या था ग्राहक आक्रोशित होकर हल्ला मचाने लगे. बैंक का शटर बन्द कर कर्मचारी अन्दर से पुलिस को सूचना दिये. इस बीच महिला ग्राहकों द्वारा बैंक गेट हिलाया जाने लगा. मय फोर्स मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शशिमौलि पाण्डेय ने लोगों को समझाया.
बैंक कर्मी गेट के पास चार-पांच दिनों तक पैसा नहीं मिलेगा का नोटिस चस्पा कर चले गये. पैसा नहीं मिलने से आक्रोशित लक्ष्मीनिया देवी, जो अपने लकवाग्रस्त पति जगरनाथ को साथ लेकर पैसा निकालने आयी थी, का कहना था कि पैसा नहीं निकलने के कारण इनका इलाज नहीं हो पा रहा है.
इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में आठवें दिन भी बैरंग लौट रहे हैं एसबीआई ग्राहक

पूजा देवी देवरानी के इलाज, मुन्नी देवी आपरेशन के लिए, गौतम पाण्डेय तथा दिलीप पटेल बेटी की शादी के लिए पैसा निकालने आये थे. सुमन का कहना था कि पति ने बाहर से पैसा भेजा है, लेकिन बैंक से पैसा नही मिलने के कारण अब राशन- किरोसिन के भी लाले पड़ गये हैं. ग्राहकों का कहना है कि एक सप्ताह से हम लगातार बैरंग लौट रहे है. बैंक कर्मी अपने चहेतों को खिड़की से पैसा दे रहे हैं.
रेवती की खबरों के लिए यहां क्लिक या टैप करें
नगद भुगतान के लिए नोट नहीं आ रहे हैं, ऐसे में कोई ग्राहक नगदी जमा कर रहा है तो उसी को बांटकर काम चलाया जा रहा है – रमेश राय (शाखा प्रबन्धक – एसबीआई, रेवती)