सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के भरखरा में गुरुवार को 16 वर्षीय किशोर की मौत करेन्ट की चपेट में आऩे से हो गई.
भरखरा निवासी छितेश्वर मिश्र का 16 वर्षीय इकलौता पुत्र अंबुज गांव में एक निजी विद्यालय में कक्षा नौवीं का छात्र था. स्कूल से जब वह जब घर पहुंचा वहां कोई नहीं था. उसकी मां सुखपुरा बैंक गई थी. उसकी बहन गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय पढ़ने गई थी. उसके पिता छितेश्वर मिश्र सुखपुरा एक निजी विद्यालय में काम करते हैं. वह भिगे कपड़ा रेगनी पर डालने गया. कही से रेंगनी मे विद्युत करेन्ट प्रवाहित हो गया था. कपड़ा डालते समय अम्बुज उसकी चपेट मे आ गया. घर में अकेले होने के वजह से उसे बचाया नहीं जा सका. अम्बुज की बहन की शादी 19फरवरी को है. शादी की खुशी मातम में बदल गई.