बैरिया(बलिया)। बीते सप्ताह चांददियर में आग लगने की घटना से पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने बैरिया विधानसभा के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे. राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के निर्देश पर शुक्रवार को देर शाम सपा के वरिष्ठ नेता अरविन्द सिंह सेंगर, बैरिया विधानसभा अध्यक्ष उमेश यादव, महामंत्री निर्भय नारायण सिंह, पूर्व प्रधान विनोद यादव, प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र यादव, निर्भय सिंह गहलौत आदि पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाने. सपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों में सहायता के तौर पर 10 किग्रा आटा, 10 किग्रा चावल, 2 किग्रा दाल व 1 लीटर सरसों के तेल का पैकेट हर पीड़ित परिवार में वितरित किया.