बुद्ध के जीवन चरित्र पर रचित पुस्तक का विमोचन

गाजीपुर। स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जनपद गाजीपुर के कुर्था स्थित संत पवहारी बाबा के  आश्रम पर बंगाल के संत के द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र पर रचित पुस्तक का विमोचन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी जी के गाए भजन से हुआ. तदोपरांत पुस्तक का विमोचन स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य और स्वामी जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मांधाता राय  (अवकाश प्राप्त प्राचार्य स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर ) व संचालन  सत्य प्रकाश राय के द्वारा किया गया. इस अध्यात्मिक पुस्तक मे लेखिका सुनीता राय ने भगवान बुद्ध के अंतिम  समय का वर्णन बडे ही मार्मिक शब्दों मे किया है. पुस्तक के माध्यम से हम अपने आप को उस पाटलिग्राम मे उपस्थित पाते हैं, जो बाद मे प्राचीन भारत की राजधानी पाटलिपुत्र और आज का महानगर पटना बना.

अपने  अध्यक्षीय  संबोधन मे डॉ. मांधाता राय ने महात्मा बुद्ध के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान बुद्ध को हिंदू धर्म में भगवान विष्णु के  अवतार के रूप मे भी मान्यता प्रदान किया गया है  और हमारे जीवन मे  इनका दर्शन स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. कार्यक्रम मे साहब राय  (अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक ), नारायण राय, अमित प्रताप, अमर नाथ तिवारी, प्रणब मिश्रा,  राहुल राय, ब्रजेश यादव, राधेश्याम सिंह, सुधीर प्रधान,  विशाल,  सुभाष व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन नारायण राय के द्वारा आभार प्रकट करके किया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE