गोपालपुर में भूकंपरोधी अतिरिक्त स्कूल बिल्डिंग का लोकार्पण

बलिया। विकासखंड चिलकहर की ग्राम पंचायत गोपालपुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे निर्मित भूकंपरोधी अतिरिक्त विद्यालय भवन का लोकार्पण बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी चिलकहर राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया.

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजय यादव व गोपालपुर के ग्राम प्रधान डॉ. ब्रजभूषण चौबे की गरिमामय उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ. इस भवन का निर्माण एनपीआरसी पवन सिंह द्वारा करवाया गया. कार्यक्रम मे प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोहन लाल चौबे सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं अध्यापक उपस्थित रहे, संचालन अनिल सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’