सिकंदरपुर (बलिया)। विकासखंड नवानगर के ग्राम पंचायत चकखान के प्रधान शकुंतला देवी के पति स्वर्गीय डॉ. उदयभान की सातवीं पुंण्यतिथि के अवसर पर 2016-17 में कराए गए कार्यों का लोकार्पण किया गया. ग्राम प्रधान शकुंतला देवी ने कहा कि आज हम लोगों का गांव तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है.
उन्होंने अपने ग्राम सभा के सभी वार्ड के मेंबरों से अपने अपने वार्डों में विकास कार्यों को कराने एवं किसी भी प्रकार की समस्या को सुलझाने में मदद करने की अपील की. बताया कि अभी किन्ही कारणों से कुछ पात्र व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं बन पाया है. उनका शासन द्वारा गठित टीम से सर्वे कराकर बहुत जल्द से जल्द कार्ड बनवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखें व अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजे तथा जिसके घरों में शौचालय नहीं है. यथाशीघ्र अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा कर अपने गांव को खुले में शौच मुक्त कराने में सहयोग करें.
उपस्थित खंड विकास अधिकारी चंद्र मोहन कनौजिया ने कहा कि नवानगर विकासखंड के सभी गाओ में विकास कार्य तेजी से हो रहा है. वही शासन के मंशानुरूप घर घर में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल पूर्व प्रधान भोला राय, फेंकू राजभर, प्रमोद गुप्ता, मिठाईलाल राजभर, राजकुमार सिंह, सहायक पंचायत अधिकारी वीरेंद्र यादव, पूर्व सहायक पंचायत अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, आनन्द सिंह, असरफ अली, नगेन्द्र यादव, एपीओ सुमित सिंह, अजय खरवार, दिनेश जायसवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामु कुमार चौहान, आकाश राजभर, दुर्गाशंकर सिंह, बलिराम राजभर, चंद्रबली राजभर, कविलास राजभर, शैलेश कुमार, सावित्री देवी, रमेश कुमार जायसवाल, कलावती देवी, रनिया देवी, निर्मला देवी, संजीत यादव, सत्येंद्र, शैलेश, प्रधान देवनाथ यादव, प्रधान आलोक त्रिपाठी, रामशंकर वर्मा, शिवजी, प्रमनारायण सिंह, संजय राजभर, बिरन राजभर, दीपक वर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.