

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – बलिया मार्ग स्थित रेखहा चट्टी पर सोमवार को बोलेरो की धक्के से साइकिल सवार अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया.
रेखहा गांव निवासी अवध बिहारी (60) साइकिल से संवरा से घर लौट रहा था. अवध बिहारी साइकिल अपने गांव के तरफ मोड़ रहा था, इसी दौरान तेज रफ़्तार बोलेरो ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. आस पास के लोग पहुंचते तब तक बोलेरो चालक फरार हो गया. अवध बिहारी को अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही थी इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
