


रामगढ़(बलिया)। गंगा के पानी फैलने के चलते दुबेछपरा बंधे के पास बने रेगुलेटर से अचानक पानी का रिसाव बंधे से उत्तर होने लगा. जैसे ही इसकी सूचना बाढ़ विभाग व जिला प्रशासन के कानों तक पहुँची अफरा तफरी मच गयीं. सूचना पर पहुँचे एसडीओ चंद्रमोहन साही ने रेगुलेटर से निकल रहे पानी को रोकने के प्रयास में जुट गये है. अगर पानी के रिसाव को नही रोका गया तो दुबे छपरा एनएच-31 खतरे में पड़ सकता है. बाढ़ विभाग के एसडीओ चंदमोहन साही ने बताया कि रेगुलेटर से पानी रिसाव हो रहा था, जिसे बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. खतरा की कोई बात नहीं है.
