बांसडीह, बलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह में शनिवार को जन्मजात कटे होंठ व तालू से संबंधित बच्चों को निशुल्क आपरेशन व उपचार हेतु स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट व आर बी एस के संयुक्त तत्वाधान में ब्लाक बांसडीह, बेरूआरबारी एवं रेवती के पीड़ित बच्चों हेतु शिविर लगाकर पंजीकरण किया गया.
शिविर का उद्घाटन करते हुए चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह डॉ वैंकटेश ने उत्तर प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार स्वस्थ बच्चे-स्वस्थ मातृत्व के तहत जन्मजात कटे होंठ एवं तालु के बच्चों का समय से उपचार कर उन्हें स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में इसे एक जिम्मेदारी भरा कदम बताते हुए लाभार्थियों से अपने बच्चों का उपचार कराने और अपने क्षेत्र में ऐसे पीड़ित बच्चे दिखाई देने पर आरबीएस के टीम से संपर्क करने का आवाहन किया.
स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा ने इस निशुल्क ऑपरेशन एवं उपचार में अधिक से अधिक भागीदारी कर क्षेत्र के प्रत्येक कटे होंठ व तालू के मरीजों का उपचार कराने हेतु इसे जन आंदोलन बनाने का आग्रह किया है.
शिविर में बांसडीह से दो,रेवती से पांच एवं बेरूआरबारी ब्लॉक से एक बच्चा फटे होंठ एवं तालु से पीड़ित चिन्हित किए गए है. इन्हे उपचार हेतु तिथि निश्चित कर ऑपरेशन स्थल पर लाने हेतु इनके परिवार को निर्देशित किया गया है.
इस शिविर में बेरूआरबारी ब्लाक से डॉक्टर शैलेंद्र सिंह,डॉ प्रशांत, रेवती से डॉक्टर बद्री राज यादव, बांसडीह से डॉ विनोद सिंह,आनंद सिंह,सगीर हसन,डॉ विश्वनाथ सिंह,फार्मासिस्ट अंजनी कुमार एवं मृत्युंजय सिंह उपस्थित रहे.
बांसडीह से रविशंकर पांडे की रिपोर्ट