बलिया। स्मार्ट फोन योजना के तहत अब जनसेवा केंद्रों पर जाकर भी निःशुल्क ऑनलाईन पंजीकरण करा सकते हैं. यह सुविधा उनको ध्यान में रखते हुए दी गई है, जो स्वयं ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सकते.
यह जानकारी जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने दी है. उन्होंने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से ऐसे लोग हो सकते हैं जो स्वयं आवेदन नहीं कर सकते हैं. उनके लिए ये सुविधा दी गयी है कि अपने नजदीकी जनसेवा केंद्रों पर जाकर निःशुल्क आवेदन करा सकते हैं. इसकी पात्रता की जानकारी देते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिजीत सिंह ने बताया कि आवेदक उप्र का ही निवासी हो, आगामी 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली होय आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 06 लाख से कम होनी चाहिए तथा आवेदक या उसके अभिभावक क्लास 1 या 2 का अधिकारी नहीं हो. आवेदक कम से कम हाईस्कूल पास हो.
ये एक नया फंडा है समाजवादी पार्टी का इनके झांसे नहीं आना है