बैरिया(बलिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्रथमा कक्षा आठ, पूर्व मध्यमा प्रथम कक्षा नौ, पूर्व मध्यमा द्वितीय कक्षा दस, उत्तर मध्यमा प्रथम कक्षा ग्यारह, उत्तर मध्यमा द्वितीय कक्षा बारह की परीक्षा एक मार्च 2019 से प्रारम्भ होकर 14 मार्च 2019 तक चलेगी. पूर्व मध्यमा प्रथम, उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षा प्रथम पाली व प्रथमा पूर्व मध्यमा द्वितीय, उत्तर मध्यमा प्रथम की द्वितीय पाली मे होगी. जिसका प्रवेशपत्र वितरण एक मार्च 2019 को प्रातः9बजे से किया जायेगा व उसी दिन प्रायोगिक परीक्षा 10 बजे से आयोजित होगी. उक्त जानकारी द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने समय से प्रवेशपत्र प्राप्त कर परीक्षा मे सम्मिलित होने की बात कही है.