क्षेत्रीय पंचायत सम्मेलन में 16 जनवरी को होगा माननीयों का जमावड़ा

बलिया। भारतीय जनता पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ ने स्थानीय बापू भवन के सभागार में 16 जनवरी दिन बुधवार को दिन में 11 बजे से क्षेत्रीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया है. इस सम्मेलन में गोरखपुर क्षेत्र कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे. मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह सिंचाई मंत्री उप्र सरकार तथा मुख्य वक्ता स्वतंत्र प्रभार के पंचायतीराज राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी होंगे.

भारतीय जनता पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक खड़क बहादुर तिवारी ने बताया कि इस सम्मेलन को बतौर विशिष्ट अतिथि उप्र सरकार के स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रत्नाकर जी, क्षेत्रीय महामंत्री देवेन्द्र यादव, क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्र एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दुबे मौजूद रहेंगे. तिवारी ने भाजपा से जुड़े समस्त पंचायत प्रतिनिधियों से सम्मेलन में भाग लेने का अनुरोध किया है.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’