नरहीं में गैस डिलीवरी वाहन में हो रही थी रिफीलिंग, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सौंपा

सम्बन्धित अधिकारियों से की फोन पर शिकायत, पुलिस ने गाड़ी से बरामद किया रिफीलिंग करने वाला उपकरण

बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर हनुमान चबूतरे पर संजय भारत गैस एजेंसी चितबड़ागांव के उपभोक्ता गैस सिलेंडर वितरण करते वक्त गाड़ी में ही अवैध रिफिलिंग करते उनके कर्मचारियों को उपभोक्ताओं ने पकड़ा. सिलेंडर गैस, पेट्रोल और डीजल की महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ता यह सुनते ही काफी आक्रोशित होकर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हो गए. आनन-फानन में उपभोक्ताओं ने 100 नंबर पुलिस और स्थानीय पुलिस चौकी को दूरभाष से इसकी सूचना दी. सूचना पर चौकी प्रभारी अजीत सिंह मौके पर पहुंचकर रिफिलिंग करने वाले उपकरण और सिलेंडर बांटने वाले धुरान और ड्राइवर मुनिजी को पुलिस चौकी ले गई. आरोपित कर्मचारियों ने पुलिस के समक्ष अपनी गलती स्वीकार की. जबकि पुलिस के सामने नापतोल करने पर गैस सिलेंडरों में 3 से 8 किलो तक गैस कम निकला. इसकी सूचना पेट्रोलियम विभाग भारत सरकार और उसके उच्चाधिकारियों को दूरभाष से दे दी गई है. जबकि गैस एजेंसी के मालिक संजय राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपने को निर्दोष और संबंधित कर्मचारियों के प्रति आक्रोश व्यक्त कर शर्मिंदगी जाहिर की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’