रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया द्वारा स्वयं सहायता समूहों में वितरित किया सेनेटरी पैड

बलिया. रविवार को जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के निर्देशन में विकास खण्ड बेलहरी में दुर्गा मंदिर पुरास पर ग्राम वरुणा, मठिया एवं पुरास के मंगलम बाबा महिला, हरिजन महिला, बसंत बाबा महिला, साक्षी महिला एवं हरिपाल बाबा महिला स्वयं सहायता समूह की 145 महिलाओं को इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया द्वारा सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.

सेनेटरी पैड का वितरण मंगलम महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती रीना तिवारी, हरिपाल बाबा महिला स्वयं सहायता समूह की समूह सखी प्रियंका एवं साक्षी महिला स्वयं सहायता समूह की समूह सखी आरती देवी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

कार्यक्रम के दौरान रेड क्रास सोसायटी से रविशंकर तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को मलेरिया, हैजा, डेंगू , कोरोना इत्यादि संचारी रोगों के दुष्प्रभाव तथा इनसे बचने के उपाय बताते हुए कहा कि अपने घर के आस पास गंदे पानी इकट्ठा न होने दें तथा सफाई का विशेष ध्यान रखें.

जन्म के 21 दिन के अंदर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें, 21दिन के अंदर जन्म प्रमाण पत्र निःशुल्क बनेगा.
इस अवसर पर मनोज तिवारी,मंजू सिंह, सुमन तिवारी,देवंती देवी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE