रसड़ा (बलिया)। शुक्रवार को रसड़ा रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. तीन ट्रेनों सवारी गाड़ी, ताप्ती गंगा व साबरमती एक्सप्रेस से 12 बेटिकट यात्री पकड़े गए. सहायक मंडल वाणिज्य रेल प्रबंधन के निर्देशन में चीफ टीटीआई अरूण कुमार की विशेष टीम ने अभियान चलाया. यात्रियों से 3350 रुपये जुर्माना वसूले गए.