पौधरोपण में रिकार्ड बनाया, मगर मजदूरी लील गए

रसड़ा (बलिया)। वन विभाग द्वारा मजदूरी न देने पर आक्रोशित पौधरोपण में लगे मजदूरों ने मंगलवार को उप जिला अधिकारी अनिल चतर्वेदी को शिकायती पत्र देकर अपना पावना दिलाने की मांग की. इस पर उपजिलाधिकारी ने वन क्षेत्राधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने को कहा. शासन के निर्देश पर वन विभाग द्वारा विभिन्न जगहों पर पौधा लगवाया था. मजदूरों ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि विभाग ने एक मजदूर को पचास पौधे लगाने पर दो सौ रुपये का भुगतान तय किया था. जिसमे 277 मजदूरों ने कार्य किया था. विभाग ने उसी दिन काम होने के बाद मजदूरो को मजदूरी देने को कहा था. लेकिन काम हो जाने के बाद प्रतिदिन मजदूरों को मजदूरी के लिए दौड़ाया जा रहा है. इसमें लल्लन राजभर, सुरेन्द्र राम, संजय सिंह, पारस नाथ, बब्बन आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’