दो दिन पहले मिली थी जान से मारने की धमकी, अब मिली लाश

खुटहन (जौनपुर)। खुटहन गांव निवासी 35 वर्षीय शक्ति गौतम की सोमवार की रात घर से लगभग डेढ़ किमी दूर बगल गांव जौकाबाद में स्थित झिलंगू पासवान के ट्यूबवेल के कुएं में गिर कर अबूझ हालात मौत हो गई.
शक्ति की पत्नी का कहना है कि किसी ने दो दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी दी थी, पर शक्ति ने यह नहीं बताया की किसने धमकी दी. शक्ति की पत्नी शरिना का रो रो कर बुरा है, शक्ति की 2 माह की एक बेटी भी है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’