रेवती में अभी भी बन रही कच्ची शराब, छापे मारी में शराब, लहन, उपकरण बरामद

​रेवती (बलिया)। स्थानीय पुलिस तथा आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेवती स्थित दुसाध टोली एवं भाखर गांव में अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के यहां अचानक छापेमारी की गई .

अचानक हुई छापेमारी से अवैध शराब व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. पुलिस द्वारा 3 लोगों को 20-20 लीटर शराब के साथ पकड़कर चालान कर दिया गया. बुधवार की देर सायं स्थानीय पुलिस तथा आबकारी पुलिस की टीम द्वारा नगर के दुसाध टोली तथा भाखर गांव में छापेमारी कर एक हजार लीटर से अधिक लहन नष्ट किया, तथा करीब दर्जनभर भठ्ठियां तोड़ी गई. भारी मात्रा में शराब बनाने का उपरण बरामद किया गया.

वहीं पुलिस ने 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ कन्हैया तुरहा निवासी हड़िहां कला, राजदेव चौहान तथा लल्लन गुप्ता निवासीगण गायघाट को गिरफ्तार कर चालान कर दिया. छापेमारी टीम में एसएचओ कुंवर प्रभात सिंह, आबकारी निरीक्षक अशोक राम, कांस्टेबल सतीश सिंह, कांता पाल, लल्लन यादव, राणा प्रताप यादव, सुधीर चौधरी आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’