गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि का तबादला मंगलवार की शाम सीबीसीआईडी लखनऊ के लिए हो गया. उनकी जगह सीबीसीआईडी में तैनात अरविंद सेन की तैनाती हुई है.
श्री छवि गाजीपुर एसपी के पद पर पिछले माह की 15 तारीख को पदभार ग्रहण किए थे. एक माह में ही उनके तबादले को लेकर विभाग सहित राजनीतिक हलके में भी चर्चा हो रही है. विभागीय कर्मी मान रहे हैं कि थानेदारों की तैनाती में सत्ताधारी दल की पैरवी की अनदेखी के चलते श्री छवि को जाना पड़ा है. जाहिर है कि कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने थानेदारों की तबादले की लंबी सूची निकाली थी. उनमें कई ऐसे भी थानेदार थे, जो सत्ताधारी दल के नेताओं के चहेते माने जाते हैं.
विरोधी दलों के लोगों का कहना है कि अव्वल तो सत्ताधारी दल के नेताओं को डायरेक्ट आईपीएस या आईएएस नहीं भाता. मालूम हो कि मूलतः बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले श्री छवि 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अब उनकी जगह नए एसपी का पदभार संभालने आ रहे अरविंद सेन पीपीएस से वर्ष 2006 में आईपीएस बने. वह गाजीपुर में करीब एक दशक पहले एएसपी भी रह चुके हैं. अरविंद सेन मूलतः फैजाबाद के रहने वाले हैं.