‘आदि प्रिंस ज्वाइंस क्लब सेवा समिति’ नगवा के अध्यक्ष रवि पाठक और मंत्री अजीत पाठक बनाए गए

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के नगवा गांव स्थित आदि देव मंदिर पर आदि प्रिंस ज्वाइंस क्लब सेवा समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. जिसमें सेवा समिति की कमान गांव के युवाओं के हाथ सौंपी गई.

सर्वसम्मतिसे रवि पाठक अध्यक्ष, नारायण पाठक उपाध्यक्ष, अजीत पाठक मंत्री, सचिन पाठक कोषाध्यक्ष, शेषमणि पाठक उप कोषाध्यक्ष, एवं सूचना प्रसारण मंत्री बैकुंठ शर्मा व गोलू गुप्ता चुने गए. वहीं राजू चौबे संरक्षक, विनय चौबे संचालक, अनिलदत्त तिवारी ऑडिटर एवं संजय गुप्ता व बिशुन खरवार व्यवस्थापक बनाए गए.

इस मौके पर मंदिर के पुजारी गौरीशंकर ओझा, हरेराम पाठक व्यास, विजय व्यास, गायक राजेश पाठक, नागेश्वर खरवार, मंटू पाठक, पारुल पांडे, मोहन पाठक, अनिल गुप्ता, लल्लू पाठक, कृष्णाजी चौबे, चंदन ठाकुर, दिलीप खरवार, मनोज खरवार, पवन ठाकुर आदि सदस्यगण मौजूद रहे.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सपा नेता नारद राय के नेतृत्व में जन चौपाल

बलिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा बलिया नगर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नारद राय के नेतृत्व में जन चौपाल का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उसी क्रम में जसाँव, तिवारी बरहटा, उद्धोदवनी, रुस्तमपुर और चंद्रपूरा में जनचौपाल लगाई गयी.

जन चौपाल को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि प्रदेश में अत्याचार और अन्याय की पराकाष्ठा हो गयी है. उत्तर प्रदेश सरकार अन्याय की पर्याय बन गयी है. किसान, बेरोजगार, नौजवान, महिलाएं अपना हक मांगती है तो लाठीचार्ज होता है. कदम-कदम पर अन्याय हो रहा है. ऐसी स्थिति में सरकार को हटाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं अन्यथा देश भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा. प्रदेश में लाखों लोग कोरोना से मरे लेकिन सरकार ने छुपा लिया. इतनी जुल्मी सरकार को हटाना ही पड़ेगा.  देश में सब कुछ बेचा जा रहा है.  सड़कों को भी बेचा जा रहा है. यह मामूली बात नहीं है. मोबाइल फोन की लाइने भी बेची जा रही हैं। रेल बेची जा रही है. कुछ दिनों में सब निजी हाथों में चला जाएगा. देश की सारी सम्पत्ति चार-पांच लोगों के हाथ में दी जा रही है. निजी हाथों में जाने के बाद आरक्षण खत्म हो जाएगा.

कार्यक्रम में दरोगा सिंह, विजय सिंह , जयराम यादव, मनभरन यादव शिवशंकर यादव,जसाँव के प्रधान प्रतिनिधि शम्भूनाथ यादव , पूर्व प्रधान मदन यादव , कृपानिधान पासवान, रामरेखा राजभर, छीतेश्वर यादव,राजेश यादव,केदार साहू, वीर बहादुर नट,राजकुमार यादव,अनिरुद्ध तिवारी, विपुल चौबे, पप्पू वर्मा,रामजी यादव, राजकुमार यादव, राजकुमार पांडेय,सर्वजीत यादव आदि प्रमुख नेता उपस्थित रहे. सभा का संचालन चंदन यादव एवं अध्यक्षता राजेश यादव ने किया.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE