राशन कार्ड में धांधली के विरोध में दिया धरना

बलिया। गुरुवार को ग्राम पंचायत बहेरी के ग्राम प्रधान कनीज फातमा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष कलेक्ट्रेट में धरना स्थल पर पहुंचकर धरना दिए.

आरोपी है कि ग्राम पंचायत बहेरी मे राशन कार्ड में भारी पैमाने पर जिलापूर्ति अधिकारी और उपजिलाधिकारी  की कथित मिलीभगत  से दूसरे गांव के लोगों का राशन कार्ड बना दिया गया है. इस पर आक्रोश व्यक्त किया गया. धरना दे  रहे लोगो  ने कहा कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को बार-बार दी  गई. लेकिन कोई कार्रवाई न होने की दशा में आज हम लोग धरना दे रहे हैं. धरना स्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्रक लिया. आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत बहेरी में फर्जी राशन कार्ड में शामिल कार्डो को सही कराया जायेगा.

धरना में उपस्थित सभी लोगो ने कहा कि हमारे ग्रामसभा में 507 व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित है अगर तत्काल राशन कार्ड को सही नहीं किया  गया तो हम ग्रामसभा  बहेरी के लोग पुनः धरना प्रदर्शन कर सकते है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिलापूर्ति अधिकारी/जिला प्रशासन की होगी. धरना में रामजी गुप्ता, अकबर खांन, जूही, नर्गिस आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’