लोकगीत प्रतियोगिता में रसड़ा ने मारी बाजी

बलिया। खेल महाकुम्भ में बुधवार को शिक्षकों की दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. 400 मीटर शिक्षक वर्ग में अजय प्रताप यादव (पंदह), मो. उज्जेर (हनुमानगंज) तथा मंजीत (चिलकहर) क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे.

वहीं, महिला वर्ग की 400 व 200 मीटर दौड़ में चिलकहर की रंजना पांडेय प्रथम, हनुमानगंज की अंजू यादव द्वितीय तथा गड़वार की शिवकुमारी यादव तीसरे स्थान पर रही. 200 मीटर पुरुष वर्ग में चिलकहर के धर्मेन्द्र भारद्वाज, मुरलीछपरा के अमित यादव व पंदह के अजय प्रताप को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने रंजना पांडेय को सम्मानित किया. इस मौके पर विनोद सिंह, पंकज सिंह, राजीव कुमार तिवारी, अरविन्द सिंह, अजीत यादव, अमरेश यादव, चंदन सिंह, मो. खुर्शिद, पवन कुमार, अजीत सिंह, नीतू सिंह, राजेश पांडेय, देवकुमार यादव आदि मौजूद रहे.

सांस्कृतिक संध्या पर आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता में कस्तुरबा रसड़ा ने जीत दर्ज किया. प्रतियोगिता के गवाह बने जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने छात्राओं को बधाई देते हुए आकांक्षा समिति की ओर से जनपद के सभी कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को एक-एक सिलाई मशीन उपलब्ध कराया. कहा कि खेलकूद व शिक्षा के साथ-साथ हुनरमंद होना भी आवश्यक है.

Must Read These:
भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लिए जताया आभार
कस्तूरबा की बच्चियों ने किया कमाल, ठोंका सूरज दद्दा संग ताल

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’