


रसड़ा (बलिया) | क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ महिला समेत दो लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया. वहां दोनों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
रसड़ा – कासिमाबाद मार्ग स्थित नगहर गांव के सामने बने स्पीड ब्रेकर पर सोमवार की सुबह बाइक पर बैठी नगरा थाना के रेकुआ निवासी शीला सिंह (50) गिर गईं. रसड़ा – नगरा मार्ग पर सिंगही चट्टी के समीप रविवार की देर शाम दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार पलानी निवासी मुन्ना यादव (40) घायल हो गए. दोनो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया, जहां दोनों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
