रसड़ा (बलिया)| उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के कोषाध्यक्ष, नपा अध्यक्ष बशिष्ठ नरायन सोनी के चाचा प्रमुख स्वर्ण व्यवसायी बहरामजी सर्राफ (92) ने बुधवार को मऊ फातमा अस्पताल में अंतिम सांस लिया.
उनकी मृत्यु का समाचार मिलते ही व्यापारी समाज सहित नगर सहित ग्रामीण अंचलों में शोक की लहर दौड़ गयी. रसड़ा स्थित आवास पर उनका शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए व्यापारियों समाजसेवियों व अन्य लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा. बहरामजी रसड़ा स्वर्णकार संघ के संरक्षक भी थे तथा पुराने कांग्रेसी नेता भी थे. विधायक उमाशंकर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय प्रकाश, डॉ. रामबाबू, कृष्णकुमार, सन्तलाल, प्रभु जी, दयाशंकर विद्यार्थी सहित हजारों लोगों ने शोककुल परिवार को ढांढस बढ़ाया.