रसड़ा (बलिया)| योगी सरकार की हनक रसड़ा में भी देखने को मिली. पुलिस ने सोमवार को रामलीला मैदान से डेढ़ दर्जन युवाओं को हिरासत में लेकर चेतावनी देकर छोड़ दिया. नगर के रामलीला मैदान में सोमवार को प्रेमी युगल के लिए किसी काले दिन से कम नहीं था. प्रांगण में डेढ़ दर्जन युगल बैठकर आपस में बतिया रहे थे.
इसी बीच एसएसआई श्रीराम सिंह यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ अचानक छापेमारी कर उन्हें हिरासत में ले लिया. युवतियों को तो वहीं से डाट डपट हिदायत देकर कर भगा दिया, लेकिन युवाओ को पुलिस कोतवाली लाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इसे भी पढ़ें – सिर्फ मनचलों के खिलाफ कार्रवाई होगी, प्रेमी युगलों के खिलाफ नहीं – मुख्यमंत्री
कई छात्र छात्राएं स्कूल टाइम के दौरान रामलीला मैदान में देखी जाती हैं. आम आदमी की बात तो दूर की है, पुलिस भी इनके कृत्यों को नजरअंदाज कर देती थी. नतीजतन यह स्थान उनके लिए सबसे महफूज मानी जा रही थी. सरकार का आदेश मिलते ही पुलिस भी फ़ॉर्म में आ गयी. इस कार्रवाई से ज्यदातर जोड़ों में दहशत का माहौल है.