रसड़ा में शराब दुकान के सेल्स मैन को य़ुवकों ने धुना

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय नगर के रेलवे स्टेशन स्थित अंग्रेजी शराब के सेल्समैनों को दुकान बन्द करके जाते समय रविवार की रात्रि में आधा दर्जन युवकों ने धुनाई कर दिया.

सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत आधा दर्जन लोगो पर विभिन्न धाराओं में  मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया. सेल्समैन चंदौली के  अमरेश जायसवाल (30) एवं महराजगंज घुघली के श्याम सुन्दर (36) प्रतिदिन की तरह दुकान बन्द करके जा रहे थे. इसी दौरान शराब को लेकर खार खाये आधा दर्जन युवकों ने उन पर हमला बोल दिया. इस वारदात में वे गम्भीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’