रसड़ा सीएचसी के चिकित्सकों ने दिया धरना, कार्य बहिष्कार

रसड़ा (बलिया)| स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बृहस्पतिवार को संयुक्त कर्मचारी अधिकारी समिति के तत्वावधान में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर ओपीडी भवन के सामने धरना दिया. चिकित्सकों ने चेताया कि उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो 12 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सारी सेवाएं ठप कर दी जाएंगी.

डॉ. पीसी भारती के हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा आये दिन चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों के साथ ड्यूटी के दौरान हो रहे दुर्व्यहार को तत्काल रोका जाय. साथ ही पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाई जाए. मांग को लेकर दो घंटे तक सारी सेवाएं कर्मचारियों ने ठप कर दिया.

इस दौरान मरीजों को भरी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ा. 11 जून तक प्रतिदिन 10 बजे से 12 बजे तक  दो घंटे अस्पताल में  चिकित्सक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे. चेताया कि उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो 12 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सारी सेवाएं ठप कर देंगे. धरना प्रदर्शन में डॉ. बीपी यादव,  डॉ. पीसी भारती, आरएन वर्मा, शैलेश कुमार सिंह, अनिल कुमार राय, आरवी राय, प्रमोद सिंह, निधि मिश्रा, फिरोज अहमद सहित दर्जनो कर्मचारी मौजूद रहे.

इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक कक्ष में समस्त अधिकारियो एवम कर्मचारियो की बैठक हुई. बैठक में अधिकारी एवम कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का संघर्ष समिति का गठन किया. जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष डॉ बीपी यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय राय, मंत्री शैलेश कुमार सिंह, सयुक्त मंत्री अनिल कुमार राय, कोषाध्यक्ष रत्नेश कुमार पाण्डेय, संकाय प्रतिनिधि स्टाफ नर्स संध्या तिवारी, पैरामेडिकल अशोक कुमार राव, संविदा कर्मचारी / अधिकारी से डॉ नौशिना नकी विनय कान्त यादव, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लालू प्रसाद तथा विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. पीसी भारती, डॉ एजी अंसारी, डॉ प्रीती सिंह, डॉ. धर्मवीर सिंह एवं सरंक्षक अधीक्षक बिरेन्द्र कुमार बनाये गये. अध्यक्षता डॉ बीपी यादव तथा संचालन चीफ फार्मेसिस्ट शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’