

बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर द्वारा 14 अक्टूबर 2021 को विजयादशमी उत्सव मनाया जाएगा. संघ की स्थापना डॉ. हेडगेवार द्वारा सन 1925 में की गयी थी, उसके पश्चात से ही यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.
यह कार्यक्रम 14 अक्टूबर दिन गुरुवार को बलिया नगर में अपरान्ह 2 बजे से भृगु मन्दिर के प्राँगण से शुरू होगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया नगर द्वारा इस कार्यक्रम में किसी विशिष्ट व्यक्ति को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया जाता रहा है. इस बार प्रमुख अतिथि के रूप में गोरक्षप्रान्त के प्रान्त प्रचारक सुभाष रहेंगे।
हर वर्ष की तरह इस बार भी अपरान्ह 2 बजे संघ के स्वयंसेवकों का पूर्ण गणवेश में पथ संचलन भृगु मन्दिर के प्राँगण से प्रारम्भ होकर जापलिंगंज, बालेश्वर मन्दिर, हनुमान गढ़ी मन्दिर, चौक, स्टेशनरोड,ओकडेनगंज,चित्तू पाण्डेय चौराहा, भृगु मन्दिर के प्राँगण में पहुंचेगा. मुख्य कार्यक्रम में शारीरिक, घोष-वादन, संघ गीत आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)