धरा को हरा करने का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लिया संकल्प

Rashtriya Swayamsevak Sangh has resolved to defeat Dhara
धरा को हरा करने का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लिया संकल्प

बलिया. दिन गुरुवार को प्रातः 05 बजकर 30 मिनट पर दयानन्द शाखा क्षेत्र के हरपुर नई बस्ती स्थित जटहा बाबा मठिया के श्री हरेश्वरनाथ मन्दिर के प्राँगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के पर्यावरण विभाग व सेवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह, सह नगर संघचालक श्री परमेश्वरनश्री, जिला प्रचारक विशाल जी द्वारा दयानन्द शाखा के स्वयंसेवकों की उपस्थिति में आंवला, पाकड़, बेल व सहिजन के कई वृक्षों का रोपण किया गया.

वृक्षारोपण से पूर्व संघ की शाखा लगी. संघ प्रार्थना के बाद मन्दिर स्थान पर ही 28 अगस्त 2023 को मंदिर परिसर में श्री हनुमानजी की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के विषय में विस्तार से चर्चा हुई और इस निमित्त विस्तृत कार्य योजना बनी.
ज्ञात हो कि इस प्राण प्रतिष्ठा की शुरुवात 24 अगस्त 2023 को कलश यात्रा के साथ होगी.
इस अवसर पर डॉ. विनोद जी ने मंदिर की भव्यता उसकी साफ सफाई व मन्दिर के विस्तार की रूपरेखा रखी व उपस्थित लोगों से इस पुण्य कार्य में सहभागी होने का आह्वान किया.

जिला प्रचारक विशाल जी ने वृक्षों के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि जीवों को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. उन्होंने बताया कि ‘वृक्ष धरा का भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण है’ समाज मे ऐसा स्लोगन लेकर सभी स्वयंसेवक समाज जागरण हेतु इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में लगे हुए हैं. मन्दिर, पार्क या ऐसा कोई स्थान जहाँ वृक्षारोपण हो सकता है वहां वृक्ष लगाना चाहिए.

इसी क्रम में श्री हरेश्वर मन्दिर के पुजारी देवेन्द्र गिरी जी ने श्री हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा हेतु 24 अगस्त 2023 शुरू होने वाले कलश यात्रा व 28 अगस्त को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के बारे मे विस्तार से बताया.

इस अवसर पर उपरोक्त बन्धुओं के साथ जिला कार्यवाह हरनाम सिंह, जिला सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी, जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन, नगर सम्पर्क प्रमुख सन्तोष, शाखा कार्यवाह जितेंद्र राय, संजय राय, देवेंद्र गिरी के साथ जटहा बाबा मठिया के मठाधीश विजय शंकर गिरी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन ने दी है.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट