रसड़ा विधायक उमाशंकर की माता का वेदांता में निधन
नगर पालिका कार्यालय में हुई शोकसभा
रसड़ा (बलिया). नपा कार्यालय में विधायक उमाशंकर सिंह की माता सुमित्रा सिंह 82 वर्ष की वेदांता लखनऊ में सोमवार की सुबह इलाज के दौरान मौत पर नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई.
नपा कर्मियों एवम सभासदों ने दो मिनट का मौन रहकर गतात्मां की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. शोक सभा कर नपा कार्यालय को बंद कर दिया गया.
इस मौके पर सभासद राजेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार, अविनाश जयसवाल उर्फ मोनू, शिवा सोनी, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, मुर्सलीन उर्फ जैकी, नौशाद अहमद, खर्शीद अहमद, फैयाज अहमद, आदित्य गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट