


बलिया लाइव संवाददाता
रसड़ा (बलिया)। रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे बोर्ड के सलाहकार नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट निकाल कर शुभारम्भ किया. इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा की एटीवीएम स्मार्ट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके लिए रेलवे कार्यालय से सम्पर्क कर यात्री स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं. उससे कहीं भी किसी भी स्टेशन से टिकट प्राप्त कर सकते है. रसड़ा रेलवे स्टेशन भी जल्द ही अपग्रेड होगा. इसके लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है. एकल टिकट खिड़की के कारण टिकट के लिए यात्रियों को भारी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है. इस वेडिंग मशीन राहत मिलेगी. इस मौके पर आरपीएफ प्रभारी विजय कुमार पाठक, स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र राम, वाणिज्य अधीक्षक चन्द्रमोहन पाण्डेय, नन्दजी चौरसिया, राम कुमार, गुलाब चन्द राजभर, सागर भारती आदि उपस्थित रहे.
