पुलिस राहत बटवा रही, चोर चांदी काट रहे

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत रानीगंज बाजार में गुरुवार की रात दो जगह सरिया से फाटक खोल व स्कूल के चैनल व दरवाजे को तोड़ हजारों रुपये का सामान चुरा लिया गया. जिसमें एक चोरी तो ठीक रानीगंज पुलिस बूथ के सामने हुई है.

इसे भी पढ़ें – जिउतिया नहाने गईं दो युवतियों समेत छह डूबे

थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस तो बाढ़ पीड़ितों का राशन बंटवाने व राहत सामग्री की सुरक्षा में लगी है. गश्त कौन करे. जूनियर हाईस्कूल रानीगंज के चैनल और कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़ कर चोर मॉनिटर व छोटा वाला साउंड सिस्टम चुरा ले गए. इसी रात ठीक पुलिस बूथ के सामने आकाश कम्युनिकेशन का दरवाजा सरिया से चांड़ कर चोर खोल लिए और दुकान में घुस कर हजारों रुपये का रिचार्ज कूपन, मोबाइल चार्जर, इयर फोन आदि चुरा लिए. इस दुकान हरकत की आहट सुन कर पड़ोसी महिला छत से देखी, आशंका होने पर पति को बतायी. उसके पति ने आकाश कम्युनिकेशन के संचालक रविकुमार को मोबाइल पर सूचना दी. शोर मचने पर चोर बाइक पर सवार हो भाग निकले. दोनों प्रकरण में प्रधानाध्यापक राजेश सिंह व रविकुमार ने बैरिया थाने में घटना की तहरीर दे दिए हैं. थानाध्यक्ष ने सिपाहियों की ड्यूटी बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बंटवाने व राहत सामग्री की सुरक्षा में लगने की बात बतायी. एक ही रात में हुई दो चोरियों से रानीगंज बाजार में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें – बिना ढिंढोरा पीटे जिउतिया अब बेटियों के लिए भी

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE