

गाजीपुर से विकास राय
मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के बच्छलपुर गंगा तट पर पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस बार इस क्षेत्र के लोगों को बच्छलपुर रामपुर गंगा तट को पीपा पुल से पार करने में दो जगह उतार चढ़ाव करना पड़ेगा. कारण गंगा के बीच में काफी दूरी तक रेता पड़ गया है.

पुल को दो भाग में तैयार किया जा रहा है. गंगा का पानी काफी तेज़ी से घट रहा है, जिससे बीच में काफी दूर तक रेत का टीला बन गया है. दोनों किनारों पर जल स्तर ज्यादा है. विभाग की ओर से लगभग एक पखवारा विलंब से इस पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. बच्छलपुरा गंगा तट से बीच रेता तक पुल निर्माण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. दोनों तरफ पाइलिंग का कार्य अपने अंतिम चरण में है. बाढ़ के कारण सड़क से पीपा पुल तक जाने वाली कच्ची सडक टूट कर काफी क्षतिग्रस्त हो जाने से इसका ढलान ट्रैक्टर व जेसीबी से कराया जाना है. पीपा पुल निर्माण में लगे ठेकेदार मनोज कुमार ने बताया की पुल का आधा हिस्सा तैयार कर लिया गया है. शीघ्र ही इस पर आवागमन शुरू किया जायेगा. इसके बाद रेत के आगे पीपा बिछाया जायेगा.