बच्छलपुर रामपुर पीपा पुल का काम शुरू

गाजीपुर से विकास राय

vikash_raiमुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के बच्छलपुर गंगा तट पर पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस बार इस क्षेत्र के लोगों को बच्छलपुर रामपुर गंगा तट को पीपा पुल से पार करने में दो जगह उतार चढ़ाव करना पड़ेगा. कारण गंगा के बीच में काफी दूरी तक रेता पड़ गया है.

gzp_pipa_pool_1 gzp_pipa_pool

पुल को दो भाग में तैयार किया जा रहा है. गंगा का पानी काफी तेज़ी से घट रहा है, जिससे बीच में काफी दूर तक रेत का टीला बन गया है. दोनों किनारों पर जल स्तर ज्यादा है. विभाग की ओर से लगभग एक पखवारा विलंब से इस पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. बच्छलपुरा गंगा तट से बीच रेता तक पुल निर्माण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. दोनों तरफ पाइलिंग का कार्य अपने अंतिम चरण में है. बाढ़ के कारण सड़क से पीपा पुल तक जाने वाली कच्ची सडक टूट कर काफी क्षतिग्रस्त हो जाने से इसका ढलान ट्रैक्टर व जेसीबी से कराया जाना है. पीपा पुल निर्माण में लगे ठेकेदार मनोज कुमार ने बताया की पुल का आधा हिस्सा तैयार कर लिया गया है. शीघ्र ही इस पर आवागमन शुरू किया जायेगा. इसके बाद रेत के आगे पीपा बिछाया जायेगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE