गाज़ीपुर। सैदपुर क्षेत्र के रामपुर व हीरानंदपुर में जनप्रतिनिधियों द्वारा नव निर्मित पानी टंकी का लोकार्पण किया गया. दोनों टंकियों से रामपुर, मांझा, हीरानंदपुर व परसनी के ग्रामीण लाभान्वित होंगे. रामपुर में विधायक सुभाष पासी के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंची अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना सुभाष पासी ने 202.62 लाख रुपये की लागत से बने 300 किलोलीटर क्षमता के पानी टंकी के शिलापट्ट से पर्दा हटाकर व पंप का लीवर खींच कर किया और कहा कि पानी टंकी बन जाने से अब ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.
खास तौर पर गर्मियों के समय में जब भूगर्भ जलस्तर काफी नीचे चला जाता है, उस समय लोगों को पेयजल की काफी समस्या होती है. लेकिन सपा सरकार द्वारा ज्यादातर गांवों में पानी टंकी बनवाने की योजना के चलते अब लोगों में आसानी से पानी सुलभ होगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आशु दूबे, राहुल पासी, राजेश प्रधान, बाबूलाल आदि मौजूद थे. अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव ने किया. वहीं क्षेत्र के हीरानंदपुर में एमएलसी विजय यादव द्वारा 138.59 लाख रूपए लागत से बने 280 किलो लीटर क्षमता के पानी टंकी का लोकार्पण किया गया.
श्री यादव ने बताया कि इस टंकी से हीरानंदपुर और परसनी गांव के लोग लाभान्वित होंगे. बताया कि लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन भी बिछा दी गई है. कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनहित के लिए सैकड़ों योजनाएं चलाई गई हैं. कहा कि सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने के कारण मुख्यमंत्री अब बेहद जनलोकप्रिय हो चुके हैं और जनता द्वारा खूब समर्थन भी मिल रहा है. कहा कि अगली सरकार भी सपा की बनेगी. इस मौके पर गन्ना विकास समिति नंदगंज के चेयरमैन संजय सिंह, अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद, अधिशिसी अभियंता एसके यादव, सहायक अभियंता आरके चौहान, रीना सुभाश पासी, आशु दूबे, राहुल पासी आदि मौजूद थे. अध्यक्षता प्रमोद यादव ने व संचालन संजय सिंह ने किया.