अनियंत्रित होकर ट्रक पलटी, दबकर महिला की मौत

सहतवार(बलिया)। बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के सेरिया मोड़ पर मंगलवार की देर रात अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया. जिसकी चपेट में आने से रमावती देवी (40) की मौत हो गई. महिला अपने पति वीरेंद्र के साथ घर के दरवाजे के बाहर बैठी थी. इसी बीच रेवती की तरफ से तेज गति से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसके चपेट में महिला आ गई.  उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक भाग निकला. बाँसडीह कोतवाली पुलिस ने रात्रि मे ही मौके पर पहँचकर महिला की लाश को कब्जे मे ले लिया और ट्रक को हटवाकर रास्ते को साफ कराया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE