
गड़वार, बलिया. गड़वार थाना अंतर्गत दामोदरपुर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को रामलीला का शुभारंभ हुआ.
प्रथम दिन मुख्य अतिथि जैनेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ मिंटू पाण्डेय द्वारा रामायण की विधिवत पूजा अर्चन के पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में राम के चरित्र के अलग-अलग रूप के बारे में ग्रामीण जन को उनके चरित्रों से प्रेरणा लेने को कहा रामलीला का उद्देश्य राम के चरित्र और उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेना ही है।
राम एक आज्ञाकारी पुत्र, राम का चरित्र भाई भाई के आपसी सौहार्द, राम का चरित्र एक पति के रूप में, राम का चरित्र मित्र के दुख और सुख मैं सदैव साथ देना, आतताई और उदंड राक्षस प्रवृत्ति द्वारा ऋषि-मुनियों को परेशान करने वाले इस जगत से उनके भय का समापन करना जैसे अनेक रूपों और अनेक चरित्र के बारे में ग्रामीण जनों के सामने उनका यह मानव लीला वृतांत कहा, राम का चरित्र और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा जनमानस को सदा ध्यान में रखते हुए चलना चाहिए।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उसके उपरांत रामलीला के प्रथम दिन राम जन्म मांगन लीला एवं ताड़का वध तक का दृश्य का मंचन किया गया। दूसरे दिन रामलीला में नगर परिभ्रमण एवं फुलवारी का दृश्य मंचन किया जाएगा।
रामलीला के इस मंचन में विशेष रुप से सहभागिता करने वाले श्री श्रीमोहन पाण्डेय, श्री राम जी पाण्डेय,अरुण पाण्डेय अजीत पाण्डेय अंजनी पाण्डेय अयोध्या नाथ पाण्डेय अखिलेश पाण्डेय, सतानंद पाण्डेय पत्रकार ओम प्रकाश पाण्डेय,पूर्व प्रधान विपुल पाण्डेय अंकुर पराशर उर्फ बबलू, समी उल्लाह अंसारी, गौरव पाण्डेय संदीप पाण्डेय, वेद प्रकाश पाण्डेय, आदर्श दुबे राजन पाण्डेय, प्रकाश पराशर, सुधीर पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, संदीप सतीश पाण्डेय, आदि जन उपस्थित रहे।
(बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)