रामलीला मैदान पर वाल्मीकि रामायण पर रामकथा बुधवार से

बलिया। स्थानीय रामलीला मैदान पर 27 मार्च दिन बुधवार से दो अप्रैल तक वाल्मीकि रामायण का प्रवचन होगा. स्वामी नारायण सम्प्रदाय के गुजरात, सूरत से आये सुप्रसिद्ध कथाकार परम् पूज्य सत्श्री स्वामी जी द्वारा प्रवचन किया जायेगा.

बलिया जनपद में प्रथम बार वाल्मीकि रामायण पर कथा प्रवचन होने जा रहा है. कथा का आयोजन सार्वजनिक रूप से जिले के प्रधान संघ एवं सभी जनपदवासियों के सहयोग से किया जा रहा है. कथा सायं चार बजे से सायं सात बजे तक होगा. यह जानकारी सूरत से आये सर्व मंगल स्वामी ने दी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE