स्वागत से अभिभूत रामगोविंद ने वोटरों के प्रति आभार जताया

रेवती (बलिया)। गुरुवार को स्थानीय ब्लाक के सपा -कांग्रेस संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन चांदपुर नई बस्ती सिंगही में हुआ. विधायक व पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी के ब्लाक क्षेत्र में प्रथम आगमन पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत फूल मालाओं से किया. अपने स्वागत से अभिभूत रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आपने मुझ पर जो विश्वास, अपने आशीर्वाद तथा सहयोग देकर जताया है. 

आजीवन आभारी रहूंगा तथा उस विश्वास की डोर को टूटने नहीं दूंगा. जब तक जीवित रहूंगा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान पर कभी आंच नहीं आने दूंगा, जो लोग मुझे वोट दिए हैं, उनका तो विधायक मै हूं ही और जो नहीं दिए है उनका भी मैं विधायक हूं. निः संकोच आप हमारे पास आये हम आपके साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी हो, आपकी बात उत्तर प्रदेश की विधानसभा में रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप किसी उलझियेगा मत और जो आपसे उलझे उसे छोड़ियेगा मत. मैं आपके साथ हमेशा रहूंगा और आपके सम्मान को ठेस नहीं पहुचने दूंगा. सपा के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई और वे ताकते अपने मंसूबों में कामयाब हो गई. लेकिन उन ताकतों को हम लोग चलने नहीं देंगे. सम्मेलन को जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अशोक पाठक, राघवेन्द्र सिंह, अरविन्द गांधी, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी, राणा प्रताप सिंह, हरेन्द्र सिंह, अभिज्ञान तिवारी, लल्लन यादव “बैशाखी”, बीजन चौबे, ददन पाण्डेय, राम निवास तिवारी, गजेन्द्र सिंह, प्रधान राजेश पाण्डेय, डॉ.एसबी यादव, गोल्डेन जी, हैप्पी पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता फेंकू उपाध्याय तथा संचालन राणा प्रताप यादव”दाढी” ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’