रामगोविंद चौधरी के पक्ष में बच्चा पाठक ने भरी हुंकार

बांसडीह (बलिया)। कांग्रेस व समाजवादी पार्टी की संयुक्त बैठक बांसडीह स्थित कार्यालय पर हुई. जिसमें सपा व कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार रामगोविंद चौधरी को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया. बैठक  को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बच्चा पाठक ने कहा कि बांसडीह विधान सभा  सीट के प्रत्याशी राम गोविंद चौधरी को भारी बहुमत से जीता कर लखनऊ की पंचायत में हम कांग्रेसजन भेजने का  काम करेंगे. आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी वह उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री  सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव दोनों लोग के बीच गठबंधन हुआ  हैं और यह नारा निकला है यूपी को यह साथ पसंद है और साइकिल को हाथ पसंद है.

इसी नारे को चरितार्थ करते हुए हम लोगों को अपने विधान सभा में लगाकर प्रत्याशी रामगोविंद चौधरी के सारे कांग्रेस जन मिलकर आपसी मतभेद भुलाकर चुनाव जिताये. इसी में हम और आप सबका भला है. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के पंचायती राज मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि हो सकता है कि हम से हमारे कार्यकर्ताओं से कुछ गलती हो गई हैं, हम क्षमा मांगते हुए यह कहना चाहते हैं कि देश में और प्रदेश में संप्रदायिकता रंग दिखा रही है. इसको हटाने के लिए आज उत्तर प्रदेश के   मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और देश के नौजवानों के नेता राहुल गांधी के बीच गठबंधन हुआ है. समय का तकाजा था यह गठबंधन प्रदेश और देश की नई दिशा तय करेगा. क्योंकि कांग्रेस पार्टी की आजादी की लडाई में अपना संघर्ष व योगदान है.

उन्होंने आह्वान किया कि जो 77 में बच्चा पाठक जी बांसडीह से जीत कर इंदिरा गांधी के प्रिय बने व जीतकर लखनऊ की पंचायत में गए तो मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों का साथ मुझे अवश्य मिलेगा बैठक में मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में पूर्व प्रमुख अशोक पाठक, पुनीत पाठक, मुकुल, रघुवर मिश्र, धनजी पालन, रामदेव तिवारी, विजय कुमार ओझा, विजेंदर, छितेश्वर पांडेय, ओंकार नाथ तिवारी, राकेश तिवारी छोटे, अभिषेक मिश्रा मिंटू, पदम देव पाठक आदि रहे. अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी व संचालन कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “रामगोविंद चौधरी के पक्ष में बच्चा पाठक ने भरी हुंकार”

Comments are closed.