रामगोविंद चौधरी बोले ‘लाल टोपी पर है युवाओं को भरोसा, 2022 में बनाएंगे सरकार’

बांसडीह,बलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दल अपनी तैयारी को धार देने में लगे हैं। इस बीच बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी पंचायत चुनावों में और आगे विधानसभा चुनावों में भी बड़ी जीत दर्ज करेगी।

गुरुवार को बांसडीह स्थित सपा कार्यालय में करीब तीन सौ युवा रामगोविंद चौधरी से मिलने पहुंचे थे। इन युवाओं ने विधायक से कहा कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। रामगोविंद चौधरी ने उनसे कहा कि आज से ही वह पार्टी के लिए काम में जुट जाएं।

युवाओं की बातों से उत्साहित नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ‘युवाओं ने लाल टोपी पर विश्वास जताया है, हम मुकाम हासिल करेंगे। पंचायत चुनावों में भी जीतेंगे और 2022 में वधानसभा चुनाव जीत कर सरकार बनाएंगे’।

इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘नौजवान बेरोजगार हो रहे हैं, सरकार के पास कोई भी ऐसी स्कीम नहीं है कि जो नौजवानों को रोजगार दिला सके, केवल बड़े-बड़े विज्ञापनों पर फोटो छपवा कर झूठा प्रचार किया जा रहा है, अपराध चरम पर हैं, कहीं भी विकास कार्य नहीं हो रहे हैं’।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सपा में शामिल होने वाले युवाओं में हरेराम पासवान, बटेसरनाथ, विवेक पासवान, मिट्ठू राजभर, राधा राजभर, राजकुमार, दिनेश पासवान, ज्ञानचन्द्र पासवान, सुनील गोंड़, दीना गोंड़, मिट्ठू पासवान, छोटू बिंद, देवबन्द बिंद, शर्मा प्रसाद, फिरोज व अन्य रहे।

 

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE