


भारत आजाद पार्टी के युवा मोर्चा ने उठाया सवाल, लगाया पुलिस पर लीपापोती का आरोप
बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के पलिया गांव में रमेश पटेल 27 वर्ष की बीते 5 मई को संदिग्ध अवस्था में विस्तर पर मृत पाये जाने के मामले में पुलिस द्वारा मामले को लीपापोती करने को लेकर भारत आजाद पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद यादव मानव ने एक माह बाद हत्या का पर्दाफास न होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक व अन्य अधिकारियो को पत्र भेजकर इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
भारत आजाद पार्टी के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने अपने भेजे गये पत्र में उल्लेख किया है कि पुलिस संदिग्ध अवस्था में हुई रमेश पटेल की मौत के मामले में निष्पक्ष जाँच करने के बजाय लीपापोती करने में लगी है. पुलिस के अनुसार फाँसी लगाकर आत्म हत्या करने की बात किसी के गले नही उतर रही है. उनका कहना है कि रमेश पटेल फाँसी लगाकर आत्म हत्या किया है तो कौन फांसी के फंदे से उतार कर चारपाई पर सुलाया? इस बारे में कुछ कहने पर पुलिस बच रही है. जांच में जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलनी चाहिए. उभांव पुलिस हत्या के एक माह बीत जाने के बाद भी आज तक पर्दाफास नही कर सकी है और मामले को लिपा पोती करने में लगी है. दोषियों को बचाने में लगी है. हत्या का पर्दाफास न होने पर भारत आजाद पार्टी द्वारा पुलिस के खिलाफ व्यापक पैमाने पर गांव गांव में नुक्कड़ सभा कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक हत्या का पर्दाफास नही होता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा. पुलिस की उदासीनता को लेकर भारत आजाद पार्टी आगामी 19 जून को बिल्थरारोड तहसील का घेराव करेगी. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. भेजे गए पत्र पर भारत आजाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र पटेल, लल्लन पटेल, भरत पटेल, सोनू, मुन्ना पटेल, वीरेन्द्र पटेल, नरसिंह पटेल, रामशरण, अजय सिंह, घूरा, संजय गोंड़, राजकुमार, हीरामन, रामायण भारती आदि के हस्ताक्षर है.
