दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के घोड़हरा निवासी रमेशचंद्र गुप्ता को श्रीअखिल भारतीय जागृति सर्व वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष पद पर चयन शुक्रवार की देर शाम गोंडा में केंद्रीय महासभा एवं प्रादेशिक महासभा की बैठक में किया गया.
उक्त जानकारी देते हुए रमेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि बलिया जनपद के जिलाध्यक्ष पद का ईमानदारी से बखूबी निर्वहन करते हुए सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास की नीति को अपनाते हुए सर्व वैश्यों के सामाजिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा.
गौरतलब है कि रमेश चंद्र गुप्ता अध्यापक एवं पत्रकार के साथ साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है.