
बांसडीह (बलिया)। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामदुलार राजभर ने शुक्रवार को बांसडीह विधान सभा के नारायणपुर, अछुई, गोपालनगर, धनौती, धनिधरा, बेरुआरबारी आदि जगहों पर सपा कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार रामगोविंद चौधरी के पक्ष में चौपाल लगाकर मतदान करने की अपील की.
कहा कि ऊर्जावान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हर जाति, वर्ग, धर्म का ख्याल रखा है और योजनाएं बनाते हैं. नवजवानों के लिए, महिलाओं के लिए, पुरुषो के लिए हर वर्ग का ख्याल करके योजनाओं को लाते है. बैठक को संबोधित करते हुए पंचायतीराज मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि विकास का मामला हम पूरी तरह से सफल रहे हैं. सब क्षेत्र में हमने कार्य कराया है सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सब चीज का विकास हमारे क्षेत्र में हुआ है. पॉलिटेक्निक, आईटीआई, सुखपुरा में 30 बेड का अस्पताल, 132 केबी का विद्युत सब स्टेशन, घाघरा पर अरबों रुपये का पुल, बलिया तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास हो चुका है, वह भी बनेगा. नौजवानों के लिये स्मार्ट मोबाइल फोन, सिकंदरपुर से लालगंज तक सड़क, बांसडीह-बलिया मार्ग आदि हर क्षेत्र में कार्य हुए हैं. हम आपसे अपील करने आए हैं कि आप हमारा सहयोग दें.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बच्चा पाठक ने सभी कांग्रेस जन अपना सहयोग रामगोविंद चौधरी को दें. क्योकि यह सपा और कांग्रेस का मिलन दो युवाओं का मिलन है. यह मिलन देश व प्रदेश के विकास का नया आयाम स्थापित करेगा, विकास के लिए प्रदेश के विकास के लिए, ऊर्जावान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्य पर आप हर जाति धर्म से ऊपर उठकर आप रामगोविंद चौधरी को जिताएं. बैठक में महेंद्र प्रताप शुक्ल, जनार्दन उपाध्याय, धनजी सिंह, उदय सिंह, अलग सिंह, अखिलेश सिंह, जगरनाथ सिंह, अशोक यादव, जगत नारायण मिश्र, उपेंद्र सिंह, कन्हैया यादव, पिंटू यादव, सुबाष ओझा आदि रहे.